भभुआ, नवम्बर 9 -- कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे चुनावी मैदान में अभी भी पत्ता नहीं खोल रहे कैमूर के मतदाता, प्रत्याशियों को डाला पशोपेश में (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दूसरे चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर कैमूर जिले में रविवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गयी। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में खोले गए चुनावी कार्यालय बंद हो गया और वहां पर बजाए जा रहे लाउडस्पीकर भी हटा लिए गए। राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए वाहन परिचालन की ली गई अनुमति की तिथि समाप्त हो गई। इसके बाद विभिन्न दलों के कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुट गए हैं। सभी दलों के कार्यकर्ता व उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के बीच तरह-तरह के लुभावने वादे कर रहे हैं...