गया, नवम्बर 2 -- चुनाव प्रचार के काफिले में अस्त्र-शस्त्र न हो इसे सुनिश्चत करें: डीएम डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश अधिकारियों ने कहा हल हाल में चुनाव आयोग के निर्देश का पालन हो - आदेश गया जी, प्रधान संवाददाता गया में टिकारी के बाद मोकामा में हुई हिंसक वारदात को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एहितायत बरत रहा है। जिससे किसी आपत्तिजनक घटना की नौबत ना आए। साफ निर्देश दिया गया है कि चुनाव प्रचार के काफिले में अस्त्र-शस्त्र ना हो इसे सुनिश्चित करें। शनिवार को जिला निवार्चन पदाधकारी शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर रहे थे। कहा गया कि हाल के दिनों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और प्रतिद्वंदी दलों के प्रत्याशियों के बीच छिटपुट घटनाएं हुईं हैं। इस प्रकार की घटनाएं ना ह...