मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, रणजीत कुमार ठाकुर। आगामी गुरुवार को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का समय नजदीक आते ही सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है। चुनाव प्रचार की अंतिम दिन मंगलवार को कोई प्रत्याशी दिन-रात एक कर जनसंपर्क में जुटे रहे, तो कोई लगातार रणनीति बदलकर मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करते दिखे। इसके साथ ही, अंतिम बेला में सभी उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ मैदान में डटे हुए दिखे और किसी भी मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते रहे हैं। प्रत्याशियों की ओर से डोर-टू-डोर कैंपेन, नुक्कड़ सभाएं, जनसंवाद कार्यक्रम, सोशल मीडिया प्रचार का दौर और सेटिंग-गेटिंग चरम पर है। पिछले दो दिनों से लगभग 24 घंटे का लगातार जनसंपर्क अभियान देखा जा रहा है। प्रत्याशी सड़क से लेकर गांव, मोहल्लों और चौक-चौराहों पर लोगों से मुलाकात कर उन्हें रिझाने की को...