मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के माड़ीपुर स्थित एक होटल में जदयू के मीडिया प्रकोष्ठ ने पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मंडल ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के उपयोग और अहमियत के बारे में बताया। कहा कि यह चुनाव प्रचार का सशक्त माध्यम बन चुका है। कहा कि पिछले एक दशक में सोशल मीडिया ने पढ़ाई-लिखाई से लेकर राजनीति तक को प्रभावित किया है। इसका प्रभाव आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी होगा। इसके लिए सभी को इसके प्रयोग से बखूबी परिचित होना होगा। मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित चंद्रवंशी, राजीव सिंह, लखींद्र सिंह, मो. साकिब, अशोक चौधरी, अखिलेश यादव, संतोष कुमार, मो. नौशाद, संजीव कुमार, गोकुल कुमार, शिवम कुमार, हुक्मदेव यादव, विक्रम...