मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के तीन विधानसभा तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में पहले चरण में होने वाले चुनाव के 72 घंटा पूर्व मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। तीनों विधानसभा में 6 नवम्बर गुरुवार को मतदाता वोट डालेंगे। 21 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार आरंभ किया था। इसी बीच दीपावली, कालीपूजा और छठ पर्व के अलावा मोंथा तूफान के कारण प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार बाधित रहा। अब चुनाव प्रचार थम जाने के बाद मंगलवार की शाम 5 बजे के बाद से सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी पक्ष में रिझाने के लिए डोर टू डोर जनसपर्क अभियान शुरू कर दिया। चुनाव प्रचार आरंभ से समाप्ति तक हवेली खड़गपुर थाना में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन के आवेदन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला प्रसंडो निवासी ...