बांका, जून 27 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए हो रहे उपचुनाव के प्रचार का शोर गुरूवार की शाम थम गया। जहां एक ओर चुनाव में खड़े उम्मीदवार बूथ मैनेज करने में जुट गए वहीं जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। नगरपालिका उप निर्वाचन, 2025 के अवसर पर नगर परिषद, बांका में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को समाहरणालय सभागार बांका में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं अपर समाहर्ता अजीत कुमार द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गई। उपचुनाव में कुल 6 उम्मीदवार खड़े हैं। ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गश्ती सह-संग्रहण दण्डाधिकारियों एवं सेक्टर दण्डाधिकारियों के अतिरिक्त जोनल दण्डाधिकारियों एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ...