भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में पिछले 15 दिनों से चल रहे चुनाव प्रचार का शोर रविवार शाम 6 बजे थम गया। अब किसी भी चुनाव क्षेत्र में प्रचार गाड़ियां नहीं दौड़ेंगी। उम्मीदवार भी मंगलवार को होने वाले मतदान की तैयारी में जुट गए हैं। उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय में पोलिंग एजेंट के चयन को फाइनल किया जा रहा है। उन्हें अधिकार पत्र निर्गत किया जा रहा है। चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम) ने पत्रकारों से समीक्षा भवन में बात की और पूरे चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि चुनाव के दिन एक अभ्यर्थी को अधिकतम तीन वाहनों की अनुमति दी जाएगी। रविवार शाम के बाद से बाहरी नेताओं को भागलपुर में रहने की इजाजत नहीं दी गई है। बताया कि अभ्यर्थी अपना बूथ मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर ह...