कटिहार, नवम्बर 10 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि 11 नवंबर को जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर रविवार की शाम चुनाव प्रचार अभियान का शोर थम गया है। मंगलवार को 2542 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 79 हजार 464 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कर्मियों को तीनों डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार को ईवीएम, वीवीपैट का वितरण कर पोलिंग पार्टियों को संबंधित मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान को लेकर अगले 48 घंटे में होटलों व लाज की सघन जांच की जाएगी। अपने...