नोएडा, अगस्त 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसाइटी के लोगों ने शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू न करने को लेकर एओए के विरुद्ध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि अक्टूबर में चुनाव होने हैं, लेकिन अभी तक पदाधिकारी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। सोसाइटी में रहने वाले कुलदीप, राहुल और सुमित ने बताया कि अक्टूबर में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त होगा जिसको देखते हुए अभी से ही चुनाव की प्रक्रिया को शुरू हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक एओए पदाधिकारी द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है। लोगों द्वारा कई बार इसको लेकर एओए सदस्यों से बोला गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अभी तक चुनाव कमेटी का गठन नहीं हुआ है। ऐसे में अक्टूबर में चुनाव करना मुश्किल हो जाएगा, जिसको देखते हुए सोसाइटी पर...