नैनीताल, अगस्त 14 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने भाजपाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार देर शाम करीब 5.30 बजे चुनाव प्रक्रिया पूरी न होने के कारण वह जिला पंचायत भवन से बाहर आईं और समर्थकों के बीच पहुंचते ही भावुक होकर रो पड़ीं। पत्रकारों से बातचीत में पुष्पा नेगी ने कहा कि नामांकन के दिन से ही भाजपाई उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया और मतदान के दिन उनके समर्थन में आए जिला पंचायत सदस्यों को जबरन गायब कर दिया गया। उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया और सभी पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए मांग की कि उन्हें, उनके परिवार...