मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए रविवार को नगर भवन, मधुबनी में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी 415 सेक्टर पदाधिकारी एवं 415 पुलिस सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण कार्य है। चुनाव प्रक्रिया की सफलता का आधार क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस सेक्टर पदाधिकारी ही होते हैं। उन्होंने कहा कि "चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका मेरुदंड के समान है। यदि वे अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी व सजगता से निभाएं, तो ...