मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वसं : विधानसभा चुनाव कराने मतदान दल बुधवार को बूथों के लिए रवाना होंगे। सभी मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटरों से ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुरक्षा बलों के साथ अपने संबद्ध वाहन से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। उससे पहले मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज व एमआईटी स्थित तीनों प्रमुख डेस्पैच सेंटरों का भ्रमण कर तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर की गई व्यवस्थाओं, मतदान सामग्री के वितरण की प्रक्रिया, सुरक्षा प्रबंध तथा कर्मियों की उपस्थिति की बारीकी से परखी। जिलाधिकारी ने सभी दलों को निर्देश दिया कि वे समय से डेस्पैच सेंटर पर उपस्थित होकर सभी प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूर्ण करें और अपनी टीम क...