मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : त्योहारी मौसम में मतदान को देखते हुए जिला प्रशासन भी उत्साहित है। त्योहार में लोग घर आएंगे। इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अच्छा अवसर है। इस बार 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है। पिछली बार जिन क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी, उन पर प्रशासन का खास फोकस है। 6 नवंबर को चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिले के सभी कोषांगों के नोडल, वरीय, निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव को उत्सवी माहौल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि कम वोटर टर्नआउट (व...