अररिया, नवम्बर 1 -- भरगामा। निज संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में चुनाव प्रेक्षक नवीन कुमार ने भरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अररिया-सुपौल एनएच मार्ग पर स्थित खजूरी सहित अन्य चेक पोस्ट की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। यह चेक पोस्ट तीन जिलों अररिया, सुपौल और मधेपुरा की सीमाओं से जुड़ा होने के कारण अत्यंत संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। प्रेक्षक ने वाहन जांच व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, पुलिस बल की तैनाती तथा निगरानी तंत्र की गहन समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जाए तथा किसी भी संदिग्ध ...