सीवान, नवम्बर 10 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। महाराजगंज थाने में अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने आवेदन देकर 12 अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर थाना कांड संख्या 538/25 दर्ज किया गया है। अपने दिए आवेदन में अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि 5 नवम्बर की रात में 10 बजे के आस-पास पास मेरे साला के पुत्र का फोन आया कि मेरी सास का तबीयत खराब है। उनको बाहर, लोकर जाना पड़ेगा। मैं मोटरसाईकिल से पटेढा जाने लगा । अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गया। इस बीच आरोपितों ने चार पहिया वाहन से अपने साथियों संग पहुंच कर मेरे साथ मारपीट की। मेरे जैकेट के अंदर पैसा रख कर वीडियो बनाने लगे। साथ ही जान से मारने की नीयत से पुल के नीचे फेंकने की बात कहने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...