पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला के भूमीगत जेपी सेनानी एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लाभार्थी ने आन्ध्रप्रदेश व हरियाणा की तर्ज पर पेंशन प्रतिमाह 5000 रुपए करने की मांग की है। पूर्णिया जिला में मौजूद भूमिगत जेपी सेनानी ने उपरोक्त मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से चुनाव पूर्व मांगों को पूरा करने का निवेदन किया है हैं। इस अवसर पर प्रेम किशोर सिंह, दिलिप कुमार अमबषट, दीप नारायण यादव, शत्रुघ्न यादव, अभिमन्यु कुमार मन्नु, राजीव मंडल,डा सत्येन्द्र कुमार, अशोक पौद्वार, इंद्रदेव यादव, सहदेव मंडल,सियाराम मंडल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, दामोदर मंडल,आनिल सिंह, कृष्णदेव यादव,वरणेशवर झा, टुनटुन पासवान,नवल किशोर झा, लक्ष्मी रिषी ने शामिल होकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन क...