मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है। मतदान केंद्र बने सभी सरकारी और निजी स्कूलों से आठ बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में छह नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होना है। ऐसे में मतदान कक्ष में न्यूनतम चार ट्यूब लाइट अथवा विशेष परिस्थिति में 12 वाट से अधिक का एलईडी बल्ब की व्यवस्था करते हुए पूरी तैयारी करनी है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने इसको लेकर मतदान केन्द्र के रूप में चिह्नित सभी सरकारी और निजी स्कूल के हेडमास्टर को निर्देश दिया है कि इन सभी तैयारी को पूरी करवा लें, जिससे मतदान के समय किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। अगर कोई समस्या होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित हेडमास्टर की होगी। इन तैयारियों की मा...