भागलपुर, अक्टूबर 5 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव अमित चौधरी भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को कई प्रकार की कार्रवाई करनी है। जिनमें गंभीर और साधार कांडों को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी। गिरफ्तारी, इश्तेहार और कुर्की वारंट का निष्पादन और अवैध हथियार एवं शराब के कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजना शामिल है। इन कार्रवाई के लिए अर्धसैनिक बल पुलिस की मदद करेगी। राज्य भर में कुल पांच सौ अर्धसैनिक बलों की कंपनी की प्रतिनियुक्ति होगी। इसको लेकर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज कुमार दाराद ने भागलपुर सहित सभी जिलों को जानकारी दी है। यह भी कहा गया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की दो कंपनी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वहां पुलिस ...