सीवान, नवम्बर 4 -- सिसवन। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत 109 दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक बह्रनीत कौर ने सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारियों, मूलभूत सुविधाओं तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। सामान्य प्रेक्षक ने प्राथमिक विद्यालय चटेयां, प्राथमिक विद्यालय साईपूर,हाईस्कूल ग्यासपुर, मध्य विधालय ग्यासपुर, सहित कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस के पूर्व सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पू...