अररिया, नवम्बर 10 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 11 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया। एसएसबी के सी समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र में भापुसे अधिकारी सुरेश कुमार जयदेव डीआईजी (चुनाव पर्यवेक्षक), जिला अररिया के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री जयदेव ने बीसीपी गेट जोगबनी से लेकर टिकुलिया बस्ती तक सीमा क्षेत्र का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीमा चौकियों पर तैनात एसएसबी, स्थानीय पुलिस तथा कस्टम अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव अवधि के दौरान सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जाए। निरीक्षण के दौरान थ...