मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के एक दिन पूर्व गुरुवार को जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों से लड्डू का ऑर्डर भरपूर आया है। विक्रेताओं ने इसके लिए भंडारण करना शुरू कर दिया है। शहर के विक्रेताओं के अनुसार चुनाव परिणाम आने के बाद 50 क्विंटल से अधिक लड्डू की खपत होने का अनुमान है। छाता चौक के एक मिठाई शोरुम के प्रबंधक आशीष पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सभी 11 विधानसभा क्षेत्र से लड्डू के लिए ऑर्डर आया है। इसके अलावा खोआ, छेना और काजू की मिठाई का भी भंडारण किया गया है। कलमबाग रोड स्थित एक मिठाई शोरुम के प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि गुरुवार को लड्डू के लिए 25 से अधिक कॉल आये हैं। करीब सभी विधानसभा क्षेत्रों से कॉल आये हैं। मेरे यहां 15 क्विंटल लड्डू का भंडारण किया गया है। इसके अलावे ...