समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- शाहपुर पटोरी । बिहार विधान सभा के विभिन्न सीटों के लिए हुए चुनाव के परिणाम जानने के लिए मंगलवार को पटोरी में भी गहमागहमी रही । अधिकांश लोग अपने कामकाज निपटा कर टीवी के पास बैठ गए। दिन भर टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी वे चुनाव परिणाम जानते रहे और मोबाइल द्वारा एक दूसरे को इसकी जानकारी देते रहे । परिणाम जानने की उत्सुकता के कारण जहां कई लोगों ने अपने कार्यालय से मंगलवार को छुट्टी ले ली थी वहीं व्यवसाय में लगे लोग सोशल मीडिया द्वारा परिणाम प्राप्त करते रहे । मोहिउद्दीननगर एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के अलावे जिले के 10 विधानसभा सीट तथा राज्य के कुल 243 सीटों पर हुए मतदान के परिणाम के पल-पल की खबर जानने के लिए मतदाताओं में अजीब सी बेचैनी थी । प्राप्त मतों की संख्या में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण दोनों प्रमुख प्रतिद्वं...