भभुआ, नवम्बर 14 -- टेलीविजन व एंड्रॉयड फोन से अपडेट होते रहे इलाके के वोटर जो जिस दल के थे समर्थक उसकी बेहतरी पर हो रहे थे प्रसन्न भभुआ, कार्यालय संवाददाता। चुनाव परिणाम जानने के लिए मतदाता शुक्रवार को काफी उत्सुक दिखे। ज्यादा उत्सुकता युवाओं में देखी गई। उनकी उत्सुकता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मोबाइल की बैट्री को पहले ही फुल चार्ज कर लिया था। घरों में लोग टीवी से रूझान जान रहे थे, तो युवा अपने एंड्रायड मोबाइल फोन से चुनाव परिणाम को ले अपडेट हो रहे थे। मतगणना का रूझान जाननेवालों में जो लोग जिस किसी पार्टी के समर्थक थे, उनके पक्ष में बढ़त बनाए रखने की खबर आने पर वह खुश हो जा रहे थे। लेकिन, जैसे ही रूझान उनके खिलाफ आता उनके चेहरे मुरझा जा रहे थे। मतगणना केंद्र से करीब 300 गज दक्षिण स्थित एक बरामदा में काफी लोग बैठकर टीवी द...