जहानाबाद, नवम्बर 13 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना शुक्रवार को किया जाना है। चुनाव परिणाम के लिए अब कुछ घंटे ही बाकी है। लेकिन लोगों में परिणाम जानने के लिए बेचैनी देखी जा रही है। मखदुमपुर बाजार में कई जगहों पर लोग बैठकर आपस में चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा करते नजर आए। खसरा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग एक दूसरे से मिलकर गांव की वोट के बारे में बता रहे हैं। कई लोग कागज पर एक-एक गांव के वोटिंग पोलिंग के हिसाब से अपने-अपने परिणाम निकल रहे हैं। जिस गांव में कितने जाति के लोग हैं उसने कितना वोट पोल किया है इस हिसाब से लोग परिणाम निकाल दे रहे हैं। एक दुकान के पास बैठे कुछ लोगों ने बताया कि वोट देने से ज्यादा उत्सुकता परिणाम जानने को लेकर है। पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा ने बताया कि इस बार वोटिंग इस तरह से हुआ है कि कुछ प...