जहानाबाद, नवम्बर 15 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की मतगणना आज की गई। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के साथ ही लोग परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे। घरों में एवं दुकानों में लोग टीवी पर नजर बनाए थे ,तो बहुत से लोग अपने मोबाइल के स्क्रीन पर चुनाव परिणाम को देख रहे थे। लोग एक दूसरे से फोन के माध्यम से परिणाम जानने के लिए बार-बार फोन कर रहे थे। लोग पल-पल के अपडेट के लिए मोबाइल पर चल रहे खबरों पर नजर बनाए हुए थे। परिणाम जानने के साथ लोग आपस में चर्चा कर रहे थे। बाजार में कई जगहों पर लोग धूप में बैठकर चुनाव परिणाम देखे नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...