मुंगेर, नवम्बर 16 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के दूसरे दिन लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में प्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या दो पर समय पर आई। ट्रेन की हर एक कोच में पहले से यात्रियों की ठसाठस भीड़ थी। ट्रेन ज्योंहि प्लेटफार्म में प्रवेश की, त्योंहि यात्रियों ने कोच में प्रवेश को लेकर मारामारी करने लगे। कई यात्रियों ने इमरजेंसी विंडो का सहारा लिया और सामान के साथ साथ स्वयं भी प्रवेश कर गए। वहीं कई यात्री कोच में प्रवेश नहीं कर पाए। ट्रेन केवल 5 मिनट के लिए रूकी और खुल गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन की टीम यात्रियों को बारी- बारी कर कोच में प्रवेश कराने में जुटी रही। कई यात्री कोच में नहीं कर पाए प्रवेश: विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्र...