छपरा, नवम्बर 14 -- जगह-जगह बढ़ाई गई पेट्रोलिंग पुलिस कंट्रोल रूम के पास दंगा निरोधक गाड़ी, एम्बुलेंस की तैनाती रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, आने-जाने वाले पर विशेष नजर फोटो 6 शहर के कचहरी स्टेशन के पास तैनात पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी छपरा, शशि भूषण पांडेय । चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया । सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस महकमा हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रहा है। शहर के प्रमुख चौक -चौराहे नगर पालिका चौक, थाना चौक, भगवान बाजार चौक, श्याम चौक, ब्रह्मपुरपुल , नेवाजी टोला चौक, गांधी चौक से लेकर देहाती बाजारों तक पुलिस की ...