गिरडीह, जुलाई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अभाविप के पूर्व रांची महानगर संगठन मंत्री अभिनव जीत ने कहा कि झारखंड के कई यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्र हितों की अनदेखी हो रही है। सरकार और प्रशासन जानबूझकर चुनाव को टाल रहे हैं, ताकि छात्र समुदाय को संगठित होने से रोका जा सकें। कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्र हित के लिए आवश्यक है। इससे छात्रों को उनका प्रतिनिधि मिलता है और उनकी परेशानियों को उठाता है। अभिनवजीत ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के नाम पर विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय में प्रत्येक वर्ष 50 से 100 रुपये शुल्क भी वसूला जा रहा है, पर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराया जा रहा है। कहा कि छात्रसंघ चुनाव कई वर्षों से नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की समस्याओं को यूनिवर्सिटी में रखनेवाला कोई नहीं है। छात्रसंघ चुनाव में भविष्य की राजनीति भी...