पटना, फरवरी 15 -- कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान कौशल विकास के क्षेत्र में योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में जयंत चौधरी ने बताया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार राज्य के विकास को लेकर चिंतित रहते हैं और वो राज्य के विकास के लिए काम करते हैं। कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों पर हमारी चर्चा हुई। इस मुलाकात में चुनाव नहीं बल्कि सिर्फ विकास पर बात हुई। जब चुनावी माहौल होगा, तो उस पर भी बात होगी। जयंत चौधरी ने कहा केंद्र सरकार ने बिहार में कौशल विकास को प्राथमिकता दी है, और इसके लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। उन्होने कहा कि दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में एक माहौल है। निर्णय हो गया...