बुलंदशहर, जुलाई 5 -- जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति की ओर से पंजीकृत दो अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है। दोनों दलों ने वर्ष 2019 से वर्ष 2024 के बीच कोई चुनाव नहीं लड़ा है। जिसके चलते नोटिस जारी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश राज्य के 110 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने वर्ष 2019 से वर्ष 2024 (छह वर्ष) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। जिसके चलते ऐसे दलों को नोटिस जारी किया गया है। जनपद में संघर्ष पार्टी ऑफ इंडिया जिसका रजिस्टर्ड कार्यालय डीएम रोड स्थित शांति निकेतन में है तथा अमन पार्टी ऑफ इंडिया, जिसका रजिस्टर्ड कार्यालय सुशीला विहार में है, को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कारण बताओ...