नई दिल्ली, जुलाई 3 -- UP BJP News: यूपी भाजपा के नए मुखिया को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म नहीं हो रहीं। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी कोरम पूरा हो चुका है। ऐसे में संभावना है कि यूपी पर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद हो। वहीं यूपी में भाजपा मुखिया के चुनाव की जगह मनोनयन की संभावना प्रबल हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर यूपी के एक पुराने अनुभव और हालिया तेलंगाना विवाद भी इस संभावना को बल दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस पर पहले फैसला होने की बात भी कह रहे हैं। दरअसल, यूपी का नया अध्यक्ष का फैसला 2027 को ध्यान में रखकर होना है, सो पार्टी नेतृत्व व्यापक विमर्श में जुटा है। यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा आलाकमान को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वाराणसी से लेकर प्रदेश की दूसरी सीटों पर जीत का अंतर भी घटा। वह...