मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव नहीं कराए जाने के विरोध में कार्यकारिणी के सदस्य रजनीकांत ने मंगलवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को दिए गए त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि स्टेट बार काउंसिल ने तीन महीने के अंदर चुनाव कराने का आदेश दिया था। चुनाव समय पर कराने को लेकर कई बार कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसके बाद भी चुनाव नहीं कराया गया। इससे व्यथित होकर वे कार्यकारिणी सदस्य पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...