नई दिल्ली, फरवरी 19 -- - कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारियों की ली बैठक - नए सीईसी की नियुक्ति, मतदाता सूची, महंगाई समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा - संगठन में कुछ बदलाव हो चुके हैं और कुछ निर्णय जल्द किए जाएंगे नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लगातार तीन लोकसभा और कई विधानसभा चुनावों में शिकस्त के बाद कांग्रेस अब जवाबदेही तय करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि सभी महासचिव और प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों में संगठन एवं चुनाव परिणामों के लिए जवाबदेह होंगे। पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति, मतदाता सूचियों में कथित गड़बडी, महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक चुनौतियों सहित कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की है। बैठक में ...