लखीसराय, जुलाई 10 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर नगर परिषद एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजनाओं के कार्यों में वृद्धि हो रही है। नगर परिाद के वार्डो और पंचायतों में सड़क, नाला आदि की याजनाएं शुरू हैं। लोगों ने पंचायतों या नगर परिाद के वार्डों में किसी भी योजना के आरंभ करने पर प्राकलन का बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है। पहले भी योजना के कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही प्राकलन लगाने की शिकायत की जाती रही है। इस कारण से ग्रामीणों को प्राक्कलन की जानकारी नहीं मिल पाती है। वहीं प्रखंड पंचायत पदाधिकारी रचित अग्रवाल और कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार प्राकलन का बोर्ड लगाया जाता है, ऐसा निर्देश रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...