रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- किच्छा, संवाददाता। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विधायक को चार साल बाद पहली बार नगला की याद आई है। उन्होंने कहा कि विधायक नगलावासियों का हित सोचने के बजाय उनका मजाक उड़ा रहे हैं। सोमवार को जारी बयान में शुक्ला ने कहा कि नगलावासियों के मतों से निर्वाचित पालिकाध्यक्ष और सभासद के कुमाऊं आयुक्त से मिलने को विधायक तिलकराज बेहड़ नौटंकी बता रहे हैं। जबकि कुमाऊं आयुक्त, मंत्रिमंडलीय उप समिति से बनी नगला भूमि चिह्नीकरण कमेटी के अध्यक्ष हैं। उनसे मिलना नौटंकी नहीं, बल्कि नगला को बचाने के लिए तथ्य रखना है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि विधायक को नगला के हितों से कोई सरोकार नहीं है, तभी उन्हें कमेटी के बारे में भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नगला को उजाड़ने के लिए हाईकोर्ट मे...