बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- चुनाव तैयारी : मतदान केन्द्र वाले सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं बहाल करें प्राचार्य डीईओ ने प्राचार्यों को फिर भेजा पत्र, कहा-भवन मरम्मत मद से उपलब्ध कराएं सुविधाएं स्कूलों में बिजली, पानी, बल्ब, इलेक्ट्रिक शॉकेट, रैम्प, शौचालय, भवन की रंगरोगन कराने का दिया आदेश हर साल सरकारी विद्यालयों में भेजी जाती है विकास मद की राशि, बावजूद कई स्कूल मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित बिहारशरीफ के गंजपर, शेरपुर, नूरसराय के दहपर, कराय के फतेहबिगहा समेत कई स्कूलों में नहीं है पेयजल की पर्याप्त सुविधा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला वाला है। जिले के अधिकारियों जिले के सभी मतदान वाले विद्यालयों व अन्य बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने में जुट गए हैं। जिले के अधिकतर सरकारी विद्यालयों में मतद...