औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- अंतर-जिला एवं अंतर्राज्जीय स्तर पर समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करने हेतु सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय एवं डेहरी एसडीपीओ के बीच डेहरी में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, चेकिंग, बॉर्डर सीलिंग, निगरानी एवं आपसी समन्वय पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच सतत संपर्क एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा तथा नक्सल, अपराध एवं साम्प्रदायिक गतिविधियों से संबंधित आसूचना साझा कर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं फरार अभियुक्तों की सूची आपस में साझा कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीमा क्षेत्रों में स्थापित चेकनाका पर संयुक्त वाहन जांच प्रारंभ कर दी गई है। चुन...