बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- चुनाव ड्यूटी से भागने वाले विशिष्ट शिक्षक हुए सस्ंपेंड विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र 'क' भी की गयी गठित निलंबन अवधि में अरियरी बीईओ कार्यालय में योगदान करने का आदेश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। संपन्न विधानसभा चुनाव में अंतिम नियुक्ति पत्र नहीं लेकर चुनाव ड्यूटी से भागने वाले विशिष्ट शिक्षक संजीव कुमार को डीईओ तनवीर आलम ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सेवा से बर्खास्तगी के लिए प्रपत्र 'क' गठित कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। आरोपी शिक्षक वर्तनाम में शेखोपुरसराय के उत्क्रमित मिडिल स्कूल, जोधनबिगहा में कार्यरत थे। डीईओ ने बताया कि सस्पेंड किये जाने के बाद शिक्षक को अरियरी के बीईओ कार्यालय में योगदान करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने प्रशिक्षण लेकर दो नियुक्ति पत्र लिये थे। अंतिम नियुक्त...