हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र (नोडल अधिकारी निर्वाचन) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी एवं निरीक्षक दूरसंचार के साथ बैठक की। तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में डेंजर जोन चिह्नित करें और प्रशासन के साथ समन्वय बनाएं। यातायात और थाना प्रभारी मतदान पार्टियों के आवागमन वाले मार्गों का भौतिक निरीक्षण करें। मतदान स्थलों के निकट पुलिस बल के रहने, खाने, अस्थायी शस्त्रागार और ब्रीफिंग स्थल की समुचित व्य...