पौड़ी, जुलाई 19 -- पौड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई कर दी है। दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के दौरान दो मतदान अधिकारी नशे की हालत में पाए गए थे। ट्रेनिंग के दौरान इन कार्मिकों ने अनुशासनहीनता की, जिससे चुनाव संबंधी कार्यों में दखल हुआ। इनमें से एक कार्मिक शिक्षा विभाग से तो दूसरा वन विभाग में कार्यरत है। जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी और डीएफओ सिविल एवं सोयम को लापरवाही बरतने पर कार्मिकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...