जहानाबाद, नवम्बर 17 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता बिहार आशा यूनियन की राज्य सचिव इंदु कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए तमाम आशा कार्यकर्ताओं की मजदूरी भुगतान की मांग जिलाधिकारी से की है। उन्होंने कहा है कि जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा में सभी आशा कार्यकर्ताओं को सभी बूथों पर कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया था। सुबह 5:00 बजे से सभी आशा कार्यकर्ता चुनाव संपन्न होने के पहले तक अपने कार्य को पूरी तरह संपन्न कराई। उनके लिए वहां पर खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं थी। काको ब्लॉक में 5 से 7 आशा कार्यकर्ताओं को वेतन भुगतान के बारे में कहा जा रहा है। जबकि हर आशा कार्यकर्ता हर बूथ पर अपना योगदान संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम के आदेशानुसार दी। परंतु अभी आशा कार्य...