आगरा, नवम्बर 21 -- नगर निगम में निर्वाचन कार्य से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक नगर निगम सदन में आयोजित की गई। इस दौरान निर्वाचन कार्य में लगे सुपरवाइजर तथा बीएलओ के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। कई सुपरवाइजर और बीएलओ की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। समीक्षा के दौरान कुछ बीएलओ के कार्यों को संतोषजनक न पाए जाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और स्पष्ट कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता पर्चे एकत्रित करने के साथ-साथ बीएलओ एप से डेटा ऑनलाइन अपडेट किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कहीं कार्य ...