हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि पंचायत चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी चुनाव ड्यूटी का गंभीरता और निष्पक्षता से निर्वहन करें। साथ ही सभी कार्मिक प्रशिक्षण सामग्री व चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित नियमों और चुनाव संचालन के संबंध में सभी शंकाओं का समाधान अवश्य करा लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो। शुक्रवार को एडीएम राय राजकीय मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ समेत कुल 1225 मतदान कार्मिक, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल रवानगी के बाद सभी मतदान अधिकारी और कार्मिक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर ही निवास करेंगे अ...