कटिहार, अक्टूबर 30 -- कटिहार,एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले के सिविल सर्जन ने चुनाव के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। साथ ही सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मियों को मुख्यालय पर बने रहने का सख्त निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने स्पष्ट कहा है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रेफरल अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे ताकि मतदान कर्मियों, सुरक्षाबलों और आम मतदाताओं को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। चुनावी अवधि के दौरान संभावित आकस्मिक परिस्थ...