मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का मुजफ्फरपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को चुनाव स्पेशल ट्रेन से अर्द्धसैनिक बलों की छह कंपनियां मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। जिला प्रशासन ने जवानों को तुरंत विशेष गाड़ियों से उनके संभावित ठहराव स्थलों पर भेजा। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में उतरने के बाद इन जवानों में से कुछ को सीतामढ़ी और दरभंगा भी भेजा गया है। ये सभी जवान मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से चुनाव ड्यूटी के लिए लाए गए हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...