सीवान, नवम्बर 10 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मिडिल स्कूल जुनेदपुर की शिक्षिका मुन्नी देवी का गुरुवार को चुनाव ड्यूटी जाने के दौरान मौत हो गई। वह अपने घर बिठुना से बाइक पर सवार होकर अपने पति भूषण ठाकुर के साथ चुनाव ड्यूटी के लिए महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मिडिल स्कूल रामापाली जा रही थी। इसी दौरान घर से कुछ दूर जाने पर उसकी तबियत खराब हो गई। जब तक उसके पति कुछ समझ पाते तब तक शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। मृत शिक्षिका के पति ने बताया कि उसे तत्काल इलाज के लिए बसंतपुर के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही शिक्षिका की मौत की सूचना मिलने पर शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षिका के मौत पर शिक्षक रवि गुप्ता, कृष्ण कुमार ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, विव...