गाज़ियाबाद, मार्च 19 -- गाजियाबाद। चुनाव के दौरान विद्युत निगम में कर्मियों की कमी नहीं होगी। विद्युत निगम चुनाव के दौरान पांच सौ से अधिक अतिरिक्त कर्मियों को उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। अधिकारी सहायक स्टाफ उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से बात कर रहे हैं। नियमित स्टाफ को चुनाव के दौरान विभिन्न कार्यों में सेवा देनी है।जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान सेवाएं देने के लिए विद्युत निगम से कर्मियों की मांग की है। वोटिंग में एक माह से अधिक का समय है। इस दौरान तापमान वृद्धि के चलते बिजली कटौती की समस्या बढ़ने से विद्युत निगम को भी स्टाफ की कमी का सामना करना पड़ सकता है। कर्मियों की कमी न हो, इसके लिए निगम अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने की तैयारी कर रहा है। जोन एक के मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप का कहना है कि जिले में विद्युत सेवाओं से समझौता नहीं क...