विकासनगर, जनवरी 27 -- विकासनगर, संवाददाता। निकाय चुनाव ड्यूटी में तैनात ऊर्जा निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने से आक्रोशित उत्तराखंड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा यमुना वैली से जुड़े कर्मचारियों ने सोमवार को गेट मीटिंग कर मारपीट के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में उत्तराखंड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा यमुना वैली के संयोजक गोपाल विहारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात जल विद्युत निगम के दो कर्मचारियों के साथ ड्यूटी के दौरान ऋषिकेश में कुछ लोगों ने मारपीट की है। निर्वाचन कर्मियों के साथ मारपीट किए जाने के बावजूद प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। कहा कि विद्युत उत्पादन जैसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना में तैनात कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान अराजक तत्व पिटाई कर देते ...