छपरा, अक्टूबर 10 -- गायब कर्मियों पर आरपीएक्ट के तहत सख्त अनुशासनिक कार्रवाई तय जिला मुख्यालय के दस केंद्रों पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शहर के दस केंद्रों पर चल रहा है लेकिन प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों के स्तर पर प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही बरती जा रही है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से गायब चुनाव कर्मियों से शो-कॉज कर जवाब देने को कहा है। शुक्रवार को 261 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर सभी अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध आर पी एक्ट के तहत सख्त अनुशासनिक के साथ-साथ प्राथमिकी की भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक , जिला स्कूल प्रशिक्षण केंद्...