मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की नींव होते हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ काम करना होगा। वे गुरुवार को वीरपुर में पूर्व सरपंच रामनगीना राय के आवास पर जदयू के बूथ जीतो, चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, इन कार्यों को मतदाताओं तक पहुंचाएं व उन्हें सरकार के कार्यों व उपलब्धियों से अवगत कराएं। मुखिया कुमारी याचना व सरपंच गिरिजा देवी ने मंत्री को अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष यशवंत किशोर, प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह, विनय पटेल, विधानसभा प्रभारी संजय सिन्हा, मो.जमाल,...